Himachal Tonite

Go Beyond News

काजा उपमंडल में तीन नए पाॅजिटिव मामले पांच हुए रिकवर

काजा उपमंडल में शनिवार को तीन नए कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आए है। जबकि पांच कोरोना से ग्रसित मरीज स्वस्थ हो गए है।

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुल 47 सैंपल लिए है। इनमें से 43 आरएटी और 4 आरटीपीसीआर सैंपल है। इनमें में तीन सैंपल पाॅजिटिव पाए गए। एक 20 वर्षीय युवक माने गांव का पाजिटिव पाया गया । जोकि अपने दो दोस्तों के साथ सोलन से पिछले कल पहुंचा। दोनों दोस्त नेगेटिव आए है। जबकि पाॅजिटिव युवक को आइसोलेट कर दिया गया । इसके साथ ही प्राइमरी कांटेक्ट को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आईसोलेट करवा दिया है। वहीं ताबो में एक दो मजदूर पाजिटिव आए है। इनमें एक 25 वर्षीय युवक और 38 वर्षीय महिला शामिल है। इनके सभी प्राईमरी कांन्टेक्ट के सैंपल लिए गए जोकि नेगेटिव आए है। दोनों मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों को इलाज भी शुरू कर दिया है। स्पिति में अभी पाजिटिव केस की संख्या 651 हो गई है जबकि 602 मरीज की रिकवर हो चुके है। अभी एक्टिव केस 46 है इसके साथ ही 3 मृत्यु कोविड से हो चुकी है।

स्पिति आने पर होगा सभी का टेस्ट

काजा प्रशासन अब टेस्टिंग अधिक से अधिक बढ़ाने जा रहा है। इसी कड़ी में अब स्पीति आने पर हर व्यक्ति को टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम स्पीति में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को टेस्ट करेगी। इस व्यवस्था को इसलिए शुरू किया जा रहा है ताकि बाहर से आने वाले व्यक्ति की ट्रेसिंग पहले ही हो जाए और संक्रमण आगे गांव में न फैले।

खंड चिकित्सा अधिकारी डा तेंजिन नोरबू ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को तीन नए कोरोना पाजिटिव मरीज आए है जबकि पांच मरीज रिकवर हो गए है। प्राइमरी कोंटेक्ट को आईसोलेट किया जा चुका है। लोगों से अपील की जा रही है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *