Himachal Tonite

Go Beyond News

हिमाचल प्रदेश में तीन उम्मीदवार अरबपति

शिमला, 27 अक्टूबर – हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरे उम्मीदवारों में तीन अरबपति हैं और इसके अलावा अधिकतर करोड़पति हैं। इस बात का खुलासा हाल में चुनाव आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र से हुआ है जिसमें उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दर्शाया है। नामांकन पत्र भरने वाले 785 दावेदारों में चौपाल से मौजूदा भाजपा विधायक, बागवान एवं बिल्डर बलवीर वर्मा उर्फ बिटू 1.25 अरबपति की संपत्ति के साथ सबसे रईस हैं। टॉप पांच रईस उम्मीदवारों की लिस्ट में चार कांग्रेस नेता हैं। इनमें तीन नेता पुत्र हैं। दूसरे पायदान पर पूर्व मंत्री जीएस बाली के पुत्र एवं नगरोटा से कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर सिंह बाली और तीसरे पायदान पर छह बार मुख्यमंत्री रहे श्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह हैं। अमीर उम्मीदवारों में चौथे नंबर पर चैापाल से कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश किमटा और पांचवें स्थान पर पालमपुर से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बीबीएल बुटेल के बेटे आशीष बुटेल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *