विधान सभा में चला तंज़ का दौर, हम तो 100 दिन पहले ही आए बोले अग्निहोत्री
शिमला, अप्रैल 03 – भरमौर के भाजपा विधायक डॉ. जनक राज ने प्रश्नकाल में जल शक्ति विभाग में प्रारूपकार की भर्ती पर सवाल किये जाने पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम तो 100 दिन पहले ही आए हैं। यह तो जयराम ही बता सकते हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि 166 में से 163 पद खाली हैं। पिछली सरकार ने विभाग में प्रारूपकार के पद खत्म कर दिए। अब कनिष्ठ प्रारूपकार ही पदोन्नत कर प्रारूपकार नियुक्त किए जाते हैं। वह इस मामले को कैबिनेट में लेकर जा रहे हैं।
डॉ. जनक राज ने जब दोहराया कि क्या इससे विभाग का काम प्रभावित हो रहा है। इस पर अग्निहोत्री ने तंज किया कि विधानसभा सदस्य डॉ. जनक राज आईजीएमसी के एमएस रहे हैं। वह इस बात को बेहतर जानते हैं।