Himachal Tonite

Go Beyond News

भेड़पलकों से नहीं हो पा रहा कोई संपर्क जिलाधीश लाहुल स्पीति राहुल से भेड़पलकों की सुरक्षा को लेकर हुई बात :सुरजीत भरमौरी

*लाहुल स्पीति के पहाड़ों पर भेड़पलकों की सेकड़ों भेड़ बकरीयां के जान माल का नुकसान*

 *मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु भेड़पलकों व उनके भेड़ बकरीयों के जान माल के नुकसान का पता लगाने के लिए हेलीकाप्टर से रेकी करने के आदेश प्रशासन को दें : सुरजीत भरमौरी* 
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम निदेशक व युवा कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सुरजीत भरमौरी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु से मांग की है कि लाहौल स्पीति के ऊपरी पहाड़ो में भरमौर कुगति जोत से होकर इन दिनों में जिला चंबा कांगड़ा के घुमंतू भेड़पालक अपनी भेड़ बकरियों के साथ केलांग के दारचा जिस्पा और सरचू के ऊपरी क्षेत्र में दूसरी और स्पीति घाटी के छोटादड़ा, बड़ादड़ा बातल,और चंद्रताल के ऊपरी क्षेत्रों की चरागाहों में रह रहे हैं लेकिन भारी बरसात व टॉप पर बर्फबारी के कारण इन क्षेत्रों में हुई त्रासदी के कारण पिछले दिनों से कोई संपर्क नहीं हो रहा जिसके कारण भेड़पालकों के परिजन गहरी चिंता में सहमे हुए हैं! निदेशक हिमाचल पथ परिवहन निगम व युवा कांग्रेस महामंत्री सुरजीत भरमौरी ने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक लाहौल से दूरभाष के माध्यम से यह आग्रह किया है कि वह तुरंत हेलीकॉप्टर द्वारा भेड़पालकों के ऊपरी चारगाहो की रेकी कर वहां की रिपोर्ट दें ताकि भेडपालको की पूरी हालात का पता लग सकें।क्युकी लाहुल स्पीति के जोबरंग घाटी में भेड़पालक की 70 से ज़्यदा भेड़ बकरियां भारी बर्फबारी में मर गई है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *