Himachal Tonite

Go Beyond News

प्रदेश को जल्द मिलेंगे 206 प्रिंसिपल स्कूलों में भरे जाएंगे सभी प्रधानाचार्य के पद हिमाचल प्रदेश सरकार आज दे सकती है तोहफा

1 min read

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि जल्द ही प्रदेश के स्कूलों में 206 प्रधानाचार्य पदोन्नत होकर कार्यभार ग्रहण करके सेवाएं
देंगे ।
उन्होंने कहा कि 108 मुख्याध्यापक और 98 प्रवक्ता प्रधानाचार्य बनेंगे। शशि शर्मा ने कहा कि प्रधानाचार्य के पदों को भरने से जहां पाठशालाओं में पठन-पाठन गतिविधियां सुचारू रूप से चलेगी वही पदोन्नत होने वाले अध्यापकों को भी पदोन्नति का अवसर नव वर्ष के तोहफे के रुप में मिलेगा । उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर का इस सूची को जल्द निकालने के लिए आशा व्यक्त की और ऊमीद व्यक्त की कि यह सूची आज ही पदोन्नत अध्यापक साथियों को उपलब्ध होगी ।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार एवं प्रांत महामंत्री मामराज पुंडीर ने जल्द ही जारी होने वाले इन आदेशों को लेकर खुशी व्यक्त की है और पदोन्नत होने वाले सभी मुख्याध्यापक और प्रवक्ताओं को बधाई दी है ।
प्रान्त संगठन मंत्री विनोद सूद ,कोषाध्यक्ष डॉ. यशवंत शर्मा, अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम और दर्शन लाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयशंकर, उपाध्यक्ष रामकृष्ण मारकंडे, प्रवक्ता संवर्ग के उपाध्यक्ष नरेंद्र कपिला, टीजीटी प्रमुख अशोक कुमार ,सुरेंद्र कुमार डीपी ई प्रमुख सुरेंद्र कुमार, क्लासिकल एवं वर्नाकुलर प्रमुख तीर्थानंद, जेबीटी प्रमुख हेमराज, विनोद ,महिला महिला विंग उपाध्यक्षा ललिता वर्मा, सह संगठन मंत्री विष्णु शर्मा और नरेश शर्मा महिला विंग की सचिव कृष्णा चंदेल, अनिल ठाकुर दुनीचंद ठाकुर ,जेबीटी संवर्ग की सचिव ज्योति महाजन ,कार्यालय सचिव प्रदीप कुमार व राजेंद्र कृष्ण,
प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा, सह मीडिया प्रमुख राजेन्द्र जंबाल ,रविंद्र कुमार सहित सभी जिलों के जिला अध्यक्षों और जिला महामंत्री ओं सहित समस्त कार्यकारिणी और हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के सभी सदस्यों ने खुशी और सरकार का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *