Himachal Tonite

Go Beyond News

मानवता का जीता जागता स्वरूप dr रमेश चंद

1 min read

जितने आंसू आपकी आंख से टपके डॉ साहब ! उससे कई गुना ज्यादा उनकी आंखों से छलके होंगे जिन्हें आपने ठीक किया।मदद की।इलाज किया।सहारा बने।जिन्हें आप जानते भी न होंगे।एक को तो मैं भी पर्सनली जनता हूँ जिनकी माँ आपकी बजह से बची।आपने सारे कायदे-नियम-फॉर्मेलिटीज दरकिनार कर उनकी ऐसे वक़्त में सहायता की जब उनकी जान पर बन आई थी।थ्री इडियट्स फ़िल्म की तरह आपने उनसे फॉर्म न भरवाकर सीधे इलाज किया।ऐसे न जाने कितने ओर बेसहारा-दीन-दुखीयों को आपने अपने 40 साल के जीवनकाल में बिना फॉर्मेलिटीज में पड़े इलाज कर जीवनदान दिया होगा।मेडिकल ऑफिसर से लेकर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ओर फिर डिप्टी डायरेक्टर तक का आपका टेन्योर आमजन की तकलीफों को कम करने में गुजरा।

मुझे याद है जब मैं डिप्टी एडवोकेट जनरल था ओर आप IGMC के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट तब मैंने आपसे किसी पेशेंट के लिए सहायता मांगी।आप मुझे तब जानते भी नहीं थे आपने आउट ऑफ वे जाकर हेल्प की।मैं तबसे आपको फॉलो कर रहा हूँ।आपने करोना काल में लोगों की बड़ी सेवा की।लोगों को जागरूक किया।इसलिए आपकी रिटायरमेंट पर आप ही नहीं वो सब लोग भी रोए होंगे जिनकी आपने अपने कार्यकाल में सेवा की।आप प्रदेश के हज़ारों लोगों के मसीहा हैं और आपसे उम्मीद है कि अगले ओर 40 साल तक आप लोगों की यूं ही हेल्प करते रहें।भगवान आपको लंबी उम्र और अच्छी सेहत दें। बहुत बहुत शुभकामनाएं Dr Ramesh Chand सर…70 लाख पहाड़ियों की तरफ से आपको सलूट।

जय हिंद

Text taken from FB Post

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *