सरकार को केन्द्र सरकार के सहयोग से सीमा सड़क संगठन (BRO) के द्वारा से ठियोग में बेली ब्रिज का निमार्ण तुरन्त करवाना चाहिए – संजय
1 min readभारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) राष्ट्रीय उच्च मार्ग(NH5) ठियोग में भूस्खलन के चलते बंद होने पर गंभीर चिंता व्यक्त करती है तथा सरकार से मांग करती है कि इस सड़क के मुरम्मत के कार्य को युद्धस्तर पर किया जाए तथा इसे तुरन्त बहाल किया जाए। इसके लिए सरकार को केन्द्र सरकार के सहयोग से सीमा सड़क संगठन (BRO) के द्वारा से ठियोग में बेली ब्रिज का निमार्ण तुरन्त करवाना चाहिए। इसके साथ ही इस सड़क पर किए जा रहे डंगे के निमार्ण के लिए अतिरिक्त संसाधन उपल्ब्ध करवा कर इसका निर्माण भी युद्धस्तर पर करवाया जाए। यह राष्ट्रीय उच्च मार्ग न केवल शिमला, किन्नौर, कुल्लू व मंडी जिला के आंतरिक भागों को जोड़ने का कार्य करता है बल्कि यह सामरिक दृष्टि से भी अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है। ।
इससे शिमला ज़िला के ठियोग, रामपुर, चौपाल, कोटखाई, जुब्बल, रोहड़ू के साथ ही साथ किन्नौर जिला व कुल्लू ज़िला के निरमंड, आनी व अन्य क्षेत्रों का यातायात प्रभावित हुआ है। आज इन क्षेत्रों में फलों का सीजन आरम्भ हो चुका है और कम ऊंचाई वाले इलाकों में सेब का तुड़ान भी 20-25 दिनों में आरम्भ हो जाएगा। यदि समय रहते इस डंगे का निमार्ण कर सड़क की बहाली शीघ्र नही की गई तो सेब सीजन के दौरान यातायात की व्यवस्था प्रभावित होगी और इससे सेब की फसल का मंडियों में समय पर न पहुंचने से किसानो व बागवानों को आर्थिक रूप से भारी नुक़सान पहुंचेगा।
पार्टी मांग करती है कि ठियोग बाईपास जिसका निर्माण कई वर्षों से किया जा रहा है सरकार इसके निर्माण कार्य में तेज़ी लाए और शेष निर्माण कार्य को सेब सीजन से पहले अगस्त माह तक पूर्ण करे ताकि इसे वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग में लाकर परिवहन की व्यवस्था को सुचारू किया जाए। सरकार इसके लिए आवश्यक संसाधनों को उपल्ब्ध करवाए और इस लम्बे समय से चल रहे कार्य को पूर्ण करे।
राष्ट्रीय उच्च मार्ग के ठियोग के पास बन्द होने के बाद जिन छोटे सम्पर्क मार्गों से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है उसे सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार उचित कदम उठाए ताकि इसमें ट्रैफिक जाम से बचा जा सके और यातायात सुचारू रूप से चलाया जा सके। इसके लिए सरकार किसी जिम्मेवार उच्च अधिकारी की देखरेख में एक कमेटी का गठन करे जो सभी संबंधित विभागों से तालमेल कर इन कार्यों को सही दिशा में अंजाम दे। इसके साथ ही साथ इन वैकल्पिक सम्पर्क मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाए।
सीपीएम जानता से भी अपील करती है कि इस वैकल्पिक ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी का सहयोग करे।