Himachal Tonite

Go Beyond News

सुख की सरकार द्वारा पहला बजट आम जनता का बजट

Featured Video Play Icon

> नयी कल्याणकारी योजनाओं के लिये बजट लागू कर स्थापित होंगे विकास के नये आयाम

सुख की सरकार द्वारा पहला बजट आम जनता का बजट यह बात
जारी प्रेस वार्ता में असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने कही, राणा ने कहा प्रदेश की सुक्खू सरकार ने आम जनता के लिए बजट पेश कर विकास की नई इबारत की नींव रखी है. राजीव राणा ने कहा की आम साधारण परिवार से निकले हुए व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री के तौर पर बजट पेश किया जाना हिमाचल के आम जनता के लिए गौरव की बात है, हमारे टूरिज्म सेक्टर को लाभ मिलेगा, दुग्ध उत्पादक किसान भाइयों के लिए नई योजना, शिक्षा के स्तर को नवीनीकरण करने, परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने, प्रदेश की सड़कों, और निर्माण कार्यों से विकास के नए आयाम स्थापित भी होंगे,राणा ने कहा कि मनरेगा मजदूर और जनजातीय क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों, मझोले व्यापारियों, कृषि के क्षेत्र, किसान भाइयों, युवाओं , बेरोजगारों, मातृशक्ति , के हित में बजट पेश मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *