तारेयाँ दे देश रेहन वालेयो पर खूब थिरके बाहरा यूनिवर्सिटी के बच्चे

पंजाबी गायक प्रभ गिल के नाम रही दूसरी सांस्कृतिक संध्या
बाहरा यूनिवर्सिटी में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक समारोह के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि के रूप में सरदार प्रेम सिंह शिरकत की उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस मौके पर बाहरा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपती गुरविन्द्र सिंह बाहरा ने मुख्य अतिथि का शाल व टोपी पुष्प गुछ, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । समारोह के दूसरे दिन विभिन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें फ़ैशन शो, बॉडी बिल्डिंग, मॉडलिंग, नाटी इत्यादि प्रतियोगिताएं करवाई गई उसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय पुरस्कार देकर सभी को सम्मानित किया गया।
स्टार नाइट में पंजाबी गायक प्रभ गिल ने छात्रों को खूब नचाया। तारेयाँ दे देश रेहन वालेयो, दिल विच थाँ, शुक्रगुजार एक के बाद एक पंजाबी गाने की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों वह मुख्य अतिथि एवं अध्यापकों को भी नाचने पर मजबूर कर दिया।