गणतंत्र दिवस परेड में शानदार प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को कमांडिंग ऑफिसर कर्नल शंकता ने किया सम्मानित
1 min readशिमला, फरवरी 18
7 एच. पी. एनसीसी (आई) कंपनी हेडक्वार्टर शिमला के एनसीसी कैडेट आशीष और ऋतुज़ा कुलकर्णी द्वारा गणतंत्र दिवस परेड ग्राउंड दिल्ली में शानदार प्रदर्शन करने पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुनीत शंकता ने शुक्रवार को एनसीसी हेडक्वॉर्टर शिमला में स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह के दौरान एनसीसी शिमला हेडक्वार्टर के सभी यूनिटों के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी, सीटीओ, सेना के जवान , एनसीसी कैडेट भी मौजूद रहे। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुनीत शंकटा ने बताया कि कैडेट ऋतुज़ा कुलकर्णी औऱ आशीष ने गणतंत्र दिवस परेड ग्राउंड दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन करने पर डीजी एनसीसी केमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है। कर्नल शंकटा ने कहा कि एनसीसी पढ़ाई के साथ छात्रों को एनसीसी जॉइन करने से छात्रों में बेहतर नागरिक के गुण निखरकर सामने आते हैं और ऐसे होनहार छात्र राष्ट्र निर्माण, मानव सेवा, रक्षा सेवा और समाज के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं और उनमें एकता एवं अनुशासन का भाव भी झलकता है। कर्नल सुनीत शंकटा ने कहा कि एनसीसी शिमला के कैडेटों ने हमेशा हर प्रकार की एनसीसी गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामाजिक कार्यों में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि एनसीसी छात्रों के चरित्र-निर्माण के साथ-साथ उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में कामयाब बनाती है। कर्नल शंकता ने सभी एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों, सीटीओ, सेना के ट्रेनर जेसीओ व जवानों व पीआई स्टॉफ, स्कूल व कॉलेज के प्रधानाचार्यों का आभार जताया। कि वे हमेशा एनसीसी को छात्रहित में और बेहतर बनाने के लिए योगदान देते रहें। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुनीत शंकटा ने सभी एनसीसी शिमला के कैडेटों, एनसीसी प्रशिक्षण और गणतंत्र दिवस परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट आशीष, ऋतुज़ा कुलकर्णी को सुभकामनाएँ दी।