Himachal Tonite

Go Beyond News

10 मई तक बंद रहेगी बड़ा-मलोटी सडक़

1 min read

हमीरपुर 29 अप्रैल- सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते नादौन-सुजानपुर मुख्य सडक़ पर गांव बड़ा के बाजार से लेकर मलोटी तक वाहनों की आवाजाही 10 मई तक बंद रहेगी।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए बड़ा बाजार से मलोटी तक यातायात 10 मई तक बंद किया गया है। इस अवधि के दौरान वाहन चालक मलोटी-पथरियां सडक़, जलाड़ी-फतेहपुर सडक़ या रंगस-रैल-बड़ा सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं।

15 मई तक बंद रहेगी पटलांदर-रंगड़ सडक़
हमीरपुर 29 अप्रैल- सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते पटलांदर-रंगड़ सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 15 मई तक बंद कर दी गई है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए पटलांदर-रंगड़ सडक़ पर यातायात 15 मई तक बंद किया गया है। इस अवधि के दौरान वाहन चालक चौरी, स्पाहल सडक़ को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *