ललित भूषण ने विपदा की घड़ी में की गई मदद का निजी तौर पर आभार प्रकट किया
शिमला,13 जून.तमिलनाडु के तंजवार में कोविड कर्फ्यू के चलते पिछले चार महीनों से फंसे चौपाल क्षेत्र के एक सेव व्यपारी ललित भूषण ने आज यहां पहुंच कर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय दत्त व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर का उन्हें वहां से सुरक्षित घर वापसी करवाने व उनकी पूरी मदद करने का निजी तौर पर आभार प्रकट किया।इस दौरान उन्होंने कांग्रेस द्वारा उनकी इस विपदा की घड़ी में की गई मदद से उत्साहित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता को भी ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों चौपाल निवासी सेब व्यपारी ललित भूषण जो सेब के कारोबार के लिए तमिलनाडु गए थे,कोरोना की इस दूसरी लहर में वह कोरोना कर्फ़्यू के चलते वहां फंस गए थे।अपने अनेक प्रयासों के बाबजूद जब वह वहां से निकल पाने में सफ़ल नही हुए तो उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से दूरभाष पर अपनी पूरी व्यथा का वर्णन किया।कांग्रेस अध्यक्ष ने तुरंत ही इस बारे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव जो उस समय तमिलनाडु के कांग्रेस प्रभारी थे,बर्तमान में प्रदेश मामलों के सह प्रभारी है उनसे संपर्क साधा।संजय दत्त ने तुरंत ही इस बारे अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को ललित के पास भेजकर उन्हें पूरी मदद की।
उन्हें तमिलनाडु से चंडीगढ़ तक हवाई जहाज के द्वारा भेजा, जहां प्रदेश कांग्रेस गांधी हेल्पलाइन के पदाधिकारियों ने उसे अपने खर्चे पर उसके घर सुरक्षित भेजा।
आज ललित भूषण ने कांग्रेस मुख्यालय आ कर व्यक्तिगत तौर पर पार्टी नेताओं का आभार प्रकट किया।