Himachal Tonite

Go Beyond News

होली उत्सव की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए निविदाएं आमंत्रित

1 min read

image source internet

हमीरपुर 21 फरवरी। सुजानपुर में 15 से 18 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2022 से संबंधित विभिन्न प्रबंधों के लिए अलग-अलग निविदाएं आमंत्रित की गई हैंं।
उपायुक्त एवं होली उत्सव-2022 आयोजन समिति की अध्यक्ष देबश्वेता बनिक ने बताया कि मेले के दौरान साज-सज्जा की सामग्री, फूल मालाओं और गमलों इत्यादि, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, वीडियो कैमरा तथा एलईडी के लिए 25 फरवरी सुबह 11 बजे तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
इसी प्रकार निमंत्रण कार्ड प्रिटिंग, अति विशिष्ट एवं विशिष्ट व्यक्तियों के लिए पगड़़ी और दुपट्टा, स्मृति चिह्न (ब्रास), लोकल आर्केस्ट्रा, स्मारिका एवं बैक ड्रॉप और सीसीटीवी कैमरों की निविदाएं भी 25 फरवरी सुबह 11 बजे तक स्वीकार की जाएंगी। ये निविदाएं उसी दिन दोपहर बाद खोल दी जाएंगी।
उपायुक्त ने बताया कि मेले के दौरान मेन आर्केस्ट्रा, लाइट एंड साउंड और मेन आर्टिस्टों की व्यवस्था के लिए भी इच्छुक एजेंसियों से 28 फरवरी दोपहर 12 बजे तक अलग-अलग निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस को उपायुक्त कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-224300 पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *