सिरमौर: 17 साल की युवती के साथ अपहरण के बाद दुराचार
1 min read
Image Source Internet
नाहन : शिलाई उपमंडल जिला सिरमौर में 17 साल की एक युवती के साथ अपहरण के बाद दुराचार का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज किया हैं जिसमे मां ने पुलिस को बताया है कि उसकी बेटी के साथ एक युवक ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए हैं। महिला ने बताया कि उसकी बेटी उस युवक से फोन पर बातचीत करती थी। युवक फोन पर युवती से बार-बार कहता था कि वो उसके साथ शादी करना चाहता है और उसे भगा कर ले जाएगा।
इस दौरान 30 जून को युवक युवती के गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचा। युवक ने बार-बार फोन कर युवती से मिलने की इच्छा जताई, जिसके बाद युवती ने मिलने से मना कर दिया। लेकिन युवक के बार-बार फोन करने के पश्चात युवती युवक से मिलने पहुंची।
इस दौरान युवक ने जबरन युवती को अपनी गाड़ी में बिठाया और अपने गांव ले गया। युवती ने बताया कि इस दौरान युवक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए और सुबह होते ही उसको सड़क पर छोड़ कर चला गया। युवती ने आपबीती अपनी मां को बताई तो मामला पुलिस थाना पहुंचा। उधर एसपी सिरमौर खुशहाल चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आगामी कार्रवाई की जा रही है।