अध्यापकों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने पर शिक्षक महासंघ ने जताया आभार
शिमला, 14 मई – हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों को फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करने के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों ने सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया। प्रांत उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि इस मांग शिक्षक महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के साथ निदेशकों के समक्ष प्रमुखता से रखी गई थी।जिसे आज शिक्षकों को फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करके पूरा किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में सबसे बड़े वर्ग के रूप में शिक्षकों के मनोबल को ऊंचा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना से निपटने के लिए शिक्षकों को सौंपे जाने वाले हर कार्य का शिक्षक महासंघ स्वागत करेगा। फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा ,प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार ,महामंत्री विनोद सूद, जयशंकर, मीडिया प्रभारी दर्शन लाल, सुधीर गौतम तीर्थानंद शर्मा ,सुमित भारद्वाज, रविंद्र कुमार, भगत चंदेल ,नरेंद्र कपिला समेत अन्य पदाधिकारियों ने सामूहिक रुप से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर का धन्यवाद किया।