15 अगस्त तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करना लक्ष्य, टीकाकरण केंद्रों की सूची जारी
1 min readऊना, 10 अगस्त: जिला ऊना में कोविड वैक्सीनेशन अभियान बड़े प्रभावी ढंग से चलाया जा रहा है तथा 15 अगस्त तक कोविड वैक्सीनेशन की शत-प्रतिशत पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में बुधवार 11 अगस्त को 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए विभिन्न स्थानों पर कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हरोली ब्लॉक के तहत सिविल अस्पताल हरोली, रावमापा पालकवाह, पीएचसी सलोह, सीएचसी भदसाली, पीएचसी बाथड़ी, रावमापा नंगल कलां, पीएचसी बढे़ड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र सैंसोवाल, सीएचसी दुलैहड़, उप स्वास्थ्य केंद्र पोलियां बीत, पंचायत घर गोंदपुर बुल्ला, रावमापा नंगल खुर्द, सीएचसी कुंगड़त, रावमापा ईसपुर, आंगनवाड़ी केंद्र पुबोवाल, पंचायत घर बट पुबोवाल, उप स्वास्थ्य केंद्र छेत्रां, सीएचसी बीटन, उप स्वास्थ्य केंद्र सिंगां, उप स्वास्थ्य केंद्र बालीवाल, उप स्वास्थ्य केंद्र नंगनोली व आंगनवाड़ी लोअर पंजाबर में 18 प्लस आयु वर्ग के युवाओं का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वीरवार 12 अगस्त को सिविल अस्पताल हरोली, रावमापा पालकवाह, पीएचसी सलोह, सीएचसी भदसाली, पीएचसी बाथड़ी, पंचायत घर बट खुर्द, पीएचसी बढे़ड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर, सीएचसी दुलैहड़, उप स्वास्थ्य केंद्र पोलियां बीत, पंचायत घर गोंदपुर बुल्ला, राधा स्वामी सत्संग घर ललड़ी, सीएचसी कुंगड़त, रावमापा ईसपुर, आंगनवाड़ी केंद्र पुबोवाल, पंचायत घर बट पूबोवाल, उप स्वास्थ्य केंद्र बीटन, सिंगा, बालीवाल, आंगनवाड़ी अप्पर पंजाबर, पंचायत घर अप्पर पंजाबर व उप स्वास्थ्य केंद्र पंडोगा में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।