टीबी प्रसार व घटना दर की जाँच हेतू आरंभ हुआ सर्वेक्षण
ऊना, 19 फरवरी: क्षय रोग उन्मूलन समिति ऊना की त्रैमासिक बैठक वीडीयो काॅन्फ्रैंस हाॅल ऊना में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ अमित शर्मा ने की।
बैठक में एडीसी ने बताया कि जिला ऊना में चल रहे क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 2021 में 682 क्षय रोग के मरीज दर्ज किये गये तथा 689 मरीजों को क्षय रोग की दवाई शुरू की गई है। इसमें क्षय रोग व शुगर के 134 रोगी शमिल हैं। जबकि वर्ष 2020 में 659 रोगीयों का उपचार शुरू किया गया था जिनमें से 553 मरीजों ने सफलतापूर्वक अपना इलाज पूरा किया।
उन्होंने बताया की जिला ऊना में उपराष्ट्रीय टीबी मुक्त प्रमाणन सर्वेक्षण 2022 शुरू किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 21 फरवरी 2022 से जिला ऊना के 5 समूहों धर्मसाल महंतां, अभयपुर, ललड़ी, संतोषगढ़, धतोल ( बंगाणा ) की ग्राम चयनित किये गये हैं। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की 5 टीमें घर – घर जाकर क्षय रोग के बारे में जानकारी लेंगी तथा वर्तमान में टीबी रोग की प्रसार व घटना दर जांची जाएगी। उन्होंने कहा कि 2020 में जिला ऊना को राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक से नवाजा गया था।
एडीसी ने इस सर्वेक्षण को सफल बनाने के लिए जिला ऊना के अन्य विभागों व हितधारकों से पूर्ण सहयोग करने की अपील की और उम्मीद जताई की आम जनमानस व अन्य विभागों के सहयोग से जिला ऊना को क्षय रोग मुक्त बनाने में सफल होंगे।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजू बहल, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अजय कुमार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुखदीप सिंह, राष्ट्रीय टास्क फोर्स के चेयरमैन डॉ अशोक भारद्वाज, डब्ल्यूएचओ सलाहकार डॉ रविंदर कुमार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ राजेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कश्यप, जिला औषधि निरीक्षक पंकज कुमार ने भाग लिया।