Himachal Tonite

Go Beyond News

सुरेश कश्यप ने लिया बरसात से हुए नुकसान का जायजा

1 min read

शिमला, हिमाचल प्रदेश में आजकल भारी बारिश होने के कारण पूरे प्रदेश में अफरा-तफरी का महौल बना हुए है। भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने शिमला ग्रामीण की 34 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और उन्हे क्षेत्र में हुए नुकसान की जानकारी ली।
उन्होंने शिमला को निचले हिमाचल से जोडने वाली सडक घंडल पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया यह पुल अति महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पुल शिमला को हिमाचल के 9 जिलो से जोडता है और यहां से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरतें है उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए ताकि क्षतिग्रस्त पुल का समयबद्व मरम्मत हो सके और वाहनों की आवाजाही संभव हो सके। इस दौरान लोक निर्माण विभाग धामी डिवीजन के अधिशाषी अभियंता सुरेश चेदंल और उपमण्डीलय अभिंयता नवीन कौडल मौके उपस्थित रहें।
उन्होंने कहा कि मुसीबत की इस घडी में भाजपा का हरके कार्यकर्ता तन मन धन से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद कर रहा है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया है हिमाचल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार के समक्ष रखा जायेगा।
इस अवसर पर शिमला ग्रामीण से भाजपा उम्मीदवार रहे रवि मेहता, जिला महामंत्री गगन शर्मा, शिमला ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, हेमंत शर्मा, आशा कश्यप, प्रमोद, लेख राज, इंद्र ठाकुर, भरत राज उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *