Himachal Tonite

Go Beyond News

यूपीएससी आकांक्षियों को मंडी जिला प्रशासन का ‘समर्थन’

1 min read

Image Source Internet

मंडी, 20 जनवरी: मंडी जिला प्रशासन द्वारा यूपीएससी आकांक्षियांे के मार्गदर्शन और काउंसलिंग के लिए आरंभ किए गए ‘समर्थन’ कार्यक्रम के तहत वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में आज चौथा मार्गदर्शन और काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने 36 युवाओं-विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने युवाओं से असफलता से निरूत्साहित हुए बिना लगातार समर्पित प्रयास जारी रखने का आह्वान किया । सामान्य ज्ञान के लिए प्रतिदिन राष्ट्रीय पेपर पढ़ने और देश विदेश के घटनाक्रम को लेकर विशलेषणात्मक दृष्टि रखने को कहा। उन्होंने कहा कि परीक्षा के विषयों से लेकर किताबों तक के बारे में सही जानकारी के अभाव में यहां वहां भटकना पड़ता है। हमारा प्रयास है कि समर्थन कार्यक्रम के जरिए परीक्षा पास करने से जुड़े हर पहलू को लेकर युवाओं का मार्गदर्शन किया जाए। उनकी समस्याएं सुनकर समाधान किया जाए। उनके वित्तिय दिक्कतों से लेकर मानसिक परेशानियों तक में मदद की जाए।

‘समर्थन’ यूपीएससी आकांक्षियों के लिए मंडी जिला प्रशासन का एक निशुल्क कार्यक्रम है। इसके तहत युवाओं-विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के हर पहलू से अवगत करवाया जा रहा है। जिला में काम कर रहे आईएएस, आईपीएस और अन्य अधिकारी परीक्षा को लेकर युवाओं-विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और काउंसलिंग करते हैं।
कार्यक्रम में रेडक्रास सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *