प्रदेश भर में कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति बंद – डॉ. आरके अग्निहोत्री
1 min readशिमला, मार्च 26 – प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति ठप पड़ गई है। हमीरपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने कहा कि कोविडशील्ड उपलब्ध नहीं है।
बता दे फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, 60 वर्ष से ऊपर और 18 वर्ष के लोगों को कोविशील्ड लगाई थी और कोवैक्सीन स्कूल-कॉलेज विद्यार्थियों को लगाई जा रही है। जिन विद्यार्थियों को दो डोज लगी हैं, उन्हें तीसरी डोज के रूप में कॉरवीवैक्स लगाई जा सकती है। अगर किसी व्यक्ति ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन की दो डोज लगवाई हैं तो बूस्टर डोज के रूप में कॉरवीवैक्स लगवा सकते हैं। वर्तमान में कोविशील्ड की आपूर्ति ठप है और कोवैक्सीन की समाप्ति (एक्सपायरी) तिथि भी 31 मार्च तक है।