सुनीता ठाकुर ने पार्टी समर्थित उम्मीदवार कमलेश शर्मा के पक्ष में अपना नामांकन पत्र लिया वापिस
1 min readशिमला, जनवरी 6 – भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष शिमला रवि मेहता ने जारी एक प्रैस बयान में बताया कि टुटू ब्लाॅक के जिला परिषद वार्ड हलोग-धामी से आजाद प्रत्याशी सुनीता ठाकुर ने आज पार्टी समर्थित उम्मीदवार कमलेश शर्मा के पक्ष में अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया है।
रवि मेहता ने कहा कि सुनीता ठाकुर पार्टी की पुरानी कार्यकर्ता है और उन्होनें पार्टी के लिए हमेशा एक निष्ठावान कार्यकर्ता की भांति कार्य किया है। उन्होनें आज पार्टी समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में अपना नामांकन पत्र वापिस लेकर पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा एवं समर्पण को दर्शाया है।
शिमला जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इन पंचायतीराज चुनावों के लिए दिन-रात एकजुटता के साथ कार्य कर रहा है। प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है और आम जनमानस में प्रदेश सरकार के प्रति विश्वास और प्रगाढ़ हो रहा है। उन्होनें आशा व्यक्त की कि इन चुनावो में पूरे ज़िला में अधिक से अधिक संख्या में भाजपा समर्थित उम्मीदवार ही जीत कर आयेंगे।