Himachal Tonite

Go Beyond News

प्रदेश की सुक्खू सरकार ने किया मजदूर, आश्रितों के हित में फैसला

1 min read

2मार्च 2023
नयी कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर छू रहे हैं विकास के नये आयाम

उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत रोहीं टकौटा भट्टान में कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन व हिमाचल कांग्रेस के सचिव राजीव राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की राणा ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश कांग्रेस सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण हेतू संवेदनशील है और सदैव भी रहेगी राणा ने कहा कि जिस प्रकार पूर्व जय राम सरकार ने मज़दूर वर्ग, मझौले कारोबारियों का शोषण किया, इसके विपरीत प्रदेश की सुक्खू सरकार ने पहले दिन से ही आम जनता, के हित में फैसले लिये हैं, राजीव राणा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताते हुये कहा कि 90,362 मनरेगा श्रमिकों, एकल नारी और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग व्यक्तियों, पंजीकृत स्ट्रीट वेंडरों और अनाथालयों में रहने वाले बच्चों को आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दायरे में लाने का निर्णय लिया।हिमाचल प्रदेश के सभी 11 सिविल एवं सत्र मंडलों के साथ नालागढ़, सरकाघाट, सुंदरनगर और घुमारवीं उप मंडलों में संवेदनशील गवाह बयान केंद्रों के लिए विभिन्न श्रेणियों के 45 पदों के सृजन को मंजूरी दी। बैठक में डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में जनरल मेडिसिन, पैथोलॉजी और रेडियोथेरेपी विभाग में सहायक प्राध्यापक के एक-एक पद भरने का निर्णय लिया गया। कैबिनेट ने सिविल जजों के 10 पद सीधी भर्ती से भरने को भी मंजूरी दी। आयुष विभाग में अनुबंध आधार पर आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारियों के बैचवार 15 पद भरने का भी निर्णय लिया गया,ये अपने आप में ये दर्शाता है कि वर्तमान सुक्खू सरकार आम जनमानस, मज़दूर वर्ग के लिए हितकारी है,राजीव राणा ग्रामिणों से भी रूबरू हुए ब इनकी समस्याएं भी सुनी व कुछ शिकायतों का निपटारा भी मौके पर संबन्धित अधिकारीयों को निर्देश देकर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *