Himachal Tonite

Go Beyond News

नहीं रुकेगा सुजानपुर का विकास : राजेंद्र राणा

1 min read

सुजानपुर

सेवा साधना व विकास के कारण सुजानपुर की मुख्यधारा व चर्चा में बने रहने वाले राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने 8 सितम्बर बुधवार को अनेक विकास कार्यों के लिए 19 लाख 82 हजार रुपए विधायक निधि से जारी किए।

राणा ने मझोग ग्राम पंचायत के मझोग राजपूतां के बारात घर की मुरम्मत के लिए 45 हजार रुपए, कक्कड़ ग्राम पंचायत के जियाणा गांव के रास्ते की मुरम्मत के लिए 35 हजार रुपए, कुठेड़ा ग्राम पंचायत में संपर्क मार्ग के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए, ऊबक गांव के सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 2 लाख रुपए, मति टिहरा ग्राम पंचायत के खसग्रां के पक्के रास्ते के निर्माण के लिए 75 हजार रुपए, सियुणी गांव में पक्के रास्ते के निर्माण के लिए 40 हजार रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की।

इसी तरह उन्होंने पटनौण ग्राम पंचायत के बैहडरु गांव के पक्के रास्ते के निर्माण के लिए 60 हजार रुपए, सिकांदर ग्राम पंचायत के सिसवां गांव में पुली के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 2 लाख रुपए, ऊटपर ग्राम पंचायत के ताप संपर्क सड़क निर्माण के लिए 2 लाख रुपए, बजरोल ग्राम पंचायत के पलबु गांव के पक्के रास्ते के निर्माण के लिए 1 लाख रुपए, डेरा ग्राम पंचायत के चरोट गांव में संपर्क सड़क की मुरम्मत के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए, महिला मंडल खिड़की, चरोट, सुधराणा, धार, बगहेड़ा व ताप को 10-10 हजार रुपए, महिला मंडल चाहड, झनिक्कर, छत्रैल, बारी, महाड़े, अप्पर दरोगण, दरकोटी, नौहंगी, झोंकर, गब्बा व टपरे को 12-12 हजार रुपए के साथ 35 सोलर लाइट्स लगाने के लिए 4 लाख 80 हजार रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *