उपमण्डलाधिकारी सोलन ने बीडीसी सोलन के नव निर्वाचित सदस्यों को दिलाई शपथ
1 min readसोलन, जनवरी 28 – उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव ने आज यहां खण्ड विकास समिति सोलन के सभी 17 नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।
अजय यादव ने इस अवसर पर खण्ड विकास समिति सोलन के सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए आशा जताई कि सभी अपने-अपने क्षेत्र के विकास में भागीदार बनेंगे। उन्होंने सभी नव निर्वाचित सदस्यांे को विश्वास दिलाया कि जिला एवं उपमण्डल स्तर पर प्रशासन की ओर से उन्हें हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
भारतीय प्रशासनिक सेवा की परिवीक्षाधीन अधिकारी रीतिका, खण्ड विकास अधिकारी सोलन ललित दुल्टा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।