Himachal Tonite

Go Beyond News

पांवटा साहिब के संतोषगढ़ में स्थापित होगा बिजली का सब डिवीजन – सुख राम चौधरी

1 min read
पांवटा साहिब 02 जनवरी – पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या न हो जिसके समाधान के लिए शीघ्र ही संतोषगढ़ में बिजली का सब डिविज़न स्थापित किया जाएगा। यह जानकारी बहुउद्देशीय परियोजनाएँ एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने आज पीपलीवाला में 11 ट्यूब वैल के माध्यम से बाता माजरा नहर के रखरखाव एवं जीर्णोद्धार के कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि गत 25 वर्षों में बाता माजरा नहर में सिंचाई के पानी का अभाव था जिसके चलते वर्तमान सरकार द्वारा सौर ऊर्जा संचालित 2 करोड़ 50 लाख की लागत से 11 ट्यूबवेल के माध्यम से इस क्षेत्र की सिंचाई सुविधा के लिए बाता माजरा नहर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांव लाभान्वित होंगे। इस कार्य से जोहड़ो, किरतपुर, पूरुवाला, कांसीपुर, टोका अमरगढ़, संतोषगढ़ व बल्लूवाला क्षेत्र के लगभग 20000 लोग लाभान्वित होंगे।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए बाता नदी पर किरतपुर से टोका पुल के निर्माण पर 10 करोड़ व कुंडियो से पूरुवाला को जोड़ने वाले पुल के निर्माण पर 19 करोड़ की डीपीआर तैयार कर नाबार्ड को स्वीकृति के लिए भेजा गया है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पिछले 4 वर्षों में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 64 ट्यूबवेल का शिलान्यास किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, इन 4 वर्षों में मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के 780 जरूरतमंद लोगों को वित्तीय राहत उपलब्ध करवाई जा चुकी है जबकि पिछले कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान मात्र 37 लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से वित्तीय लाभ मिला था। उन्होंने बताया कि पूरुवाला स्कूल में जल्द ही विज्ञान व कॉमर्स की कक्षाएं से शुरू करवाई जाएगी।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि बाता नदी के साथ संतोषगढ़-पूरुवाला-भगवानपुर- किरतपुर से फतेहपुर के लिए 7 करोड़ की लागत से नई सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क के निर्माण से बाता नदी पर बिजली के छोटे-छोटे प्रोजेक्ट स्थापित किए जाएंगे जिससे स्थानीय लोगों की जमीन की कीमतें भी बढ़ेंगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के साधन भी उत्पन्न होंगे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार जन हितैषी है जिसने सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु आयु सीमा को 80 साल से घटाकर 70 वर्ष किया, जिसके तहत बुजुर्गों को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर प्रदेश सरकार द्वारा हिमकेयर योजना चलाई गई है, जिससे मरीजों का 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल बर्बाद हो गए। इसके बावजूद भी सरकार ने विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न नहीं होने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *