अगले महीने से विद्यार्थियों को मिलेंगे स्कूल बैग
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूल के तीसरी, छठी और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अगले महीने से स्कूल बैग मिलना शुरू हो जाएंगे। खाद्य आपूर्ति निगम ने बुधवार को बैग को लेकर आमंत्रित किए गए टेंडर की टेक्निकल बीड खोल दी है। टेंडर में कुल 8 कंपनियों ने भाग लिया था। इसमें से चार कंपनियों के सैंपल फेल हुए है। शेष सैंपल पास 4 कंपनियों के बीच रेट को लेकर प्रतिस्पर्धा होगी। अगले सप्ताह फाइनेंशियल बीड खोली जानी है। इसमें जिस भी कंपनी का रेट कम आएगा, उसे सप्लाई ऑर्डर दिया जाएगा। हिमाचल में स्कूल बैग का मामला काफी समय से लटका हुआ था। शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को स्कूल बैग दिए जाने है।
खाद्य आपूर्ति निगम नोडल एजेंसी है। ऐसे में टेंडर करने का जिम्मा खाद्य आपूर्ति निगम पर है। निगम पहले भी स्कूल बैग को लेकर टेंडर कर चुका है। पहले बार इसमें कंपनियों ने भाग नहीं लिया। इसके बाद छह कंपनियों ने टेंडर लेने की हामी भरी, लेकिन इनमें पांच कंपनियों के सैंपल फेल हो गए। ऐसे में खाद्य आपूर्ति निगम ने टेंडर रद्द कर दिया। बुधवार को टेक्निकल बीड में चार चार कंपनियों के सैंपल पास हुए हैं। ऐसे में छात्रों को स्कूल बैग मिलने की आस जग गई है। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि स्कूल बैग को लेकर टेक्निकल बीड खोली गई है। जल्द ही फाइनेंशियल बीड खोली जानी है। उन्होंने कहा कि पूर्व में कंपनियों के सैंपल फेल होने के कारण टेंडर रद किया था। अब चार कंपनियों के सैंपल पास हुए हैं।