विद्यार्थियों पर परिणाम को लेकर चिंता खत्म – डॉ मामराज पुंडीर
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से सम्बंधित संघठन हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने सीबीएसई के परीक्षा परिणाम निकालने का स्वागत करते हुए प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि इस फैसले से विद्यार्थियों पर परिणाम को लेकर चिंता खत्म हो गई है। और विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में तैयारी के लिए समय मिल गया है। सीबीएसई द्वारा 31 जुलाई तक परीक्षा परिणाम निकालने का भी फैसला किया है।
एक फॉर्मूले से जो बच्चा सहमत नहीं होगा, वह दोबारा से परीक्षा में बैठ सकते है या अपने परीक्षा परिणाम को सुधार भी सकते है। डॉ मामराज पुंडीर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस फैसले से सभी विद्यार्थियों के साथ न्याय होगा। डॉ मामराज पुंडीर ने हिमाचल प्रदेश के संदर्भ में कहा कि शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश सोनी जी पहले ही प्रदेश के सभी संगठनों से परिणाम बनाने हेतु चर्चा कर चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में भी इसी आधार पर परीक्षा परिणाम बनाए जाएंगे।