बेसहारा पशु ने ली एक की जान
नूरपुर : नूरपुर थाना के तहत सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई जिसकी पहचान रणजीत सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी गांव पचां (नागनी) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह बाइक से नूरपुर की तरफ जा रहा था जबकि उसके पीछे सुरेश शर्मा सवार था। खज्जियां क्षेत्र में बेसहारा पशुओं के अचानक सड़क पर आ जाने से रणजीत की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस हादसे में रणजीत सिंह को गम्भीर चोटें आईं तथा मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई जबकि बाइक में सवार दूसरा व्यक्ति घायल हुआ। पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने मामले की पुष्टि की है।