पुल के ऊपर से बहने लगा बरसाती नाला
1 min read
Suggestive Image
बिलासपुर, 23 जून : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। पहाड़ी इलाकों में बीती देर रात से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है। ऐसे में लगातार हो रही बरसात के चलते नाले उफान पर है।
घुमारवीं उपमंडल के दधोल बाया लदरौर सड़क मार्ग पर भटेड़ के समीप पुल पर बरसाती नाले का पानी उफान पर देखने को मिला। जिसके चलते पुल के दोनों छोरों पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। वहीं बरसाती नाला इतना उफान पर था कि पानी पुल के ऊपर से ही बहने लगा। जिसे देख लोग भी घबरा गए।
वहीं नाले की चपेट में एक कार भी आ गई, गनीमत यह रही कि कार में कोई सवार नहीं था। वहीं भटेड़ के समीप पुल के निर्माण को लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली। उन्होंने पुल के समीप जमकर हंगामा करते हुए रोष प्रकट किया। साथ ही इस जगह पर फ्लाईओवर या फिर ऊंचा पुल डालने के बजाय ठेकेदार द्वारा पुलिया डालने का विरोध किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ठेकेदार इस जगह ऊंचा पुल या फ्लाईओवर का निर्माण करते तो पानी की निकासी के लिए पर्याप्त जगह मिल पाती। बरसाती नाले का पानी पुल के ऊपर से नहीं गुजरता, जिससे आज लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने मानसून की दस्तक से पहले इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाने व पानी की निकासी के लिए पर्याप्त व्यवस्था की सरकार व विभाग से अपील की है।
गौरतलब है कि भटेड़ समीप पुल पर बरसाती नाला आने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जेसीबी लगाकर पानी की निकासी की जा रही है। वहीं पुल पर बरसाती नाला आने के बाद सड़क की हालत भी खस्ता हो गई है।