स्टील इंडस्ट्रीज कालाअम्ब ने जिला रेड क्रॉस सोसाइटी को भेंट की एंबुलेंस
नाहन 25 मई – स्टील इंडस्ट्रीज कालाअम्ब के सदस्यों ने आज उपायुक्त कार्यालय नाहन परिसर में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष व उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी को एंबुलेंस भेंट की।
डॉ परूथी ने स्टील इंडस्ट्री के सदस्यों का एंबुलेंस के लिए धन्यवाद करते हुए कहा की इस एंबुलेंस से जिला के दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा और वह सही समय पर अस्पतालों में जाकर इलाज सुविधा ले सकेंगे।
इस अवसर पर सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी एवं सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा भी उपस्थित रहीं।