राज्यस्तरीय जनजातीय नृत्य , हस्तशिल्प प्रतियोगिता मरगुल उत्सव का शुभारंभ
1 min readकेलांग, 18 जून 2022
राज्यस्तरीय जनजातीय नृत्य , हस्तशिल्प प्रतियोगिता मरगुल उत्सव का शुभारंभ तकनीकी शिक्षा मन्त्री डॉ रामलाल मारकंडा द्वारा।
मृकुला माता के मन्दिर में पारंपरिक पूजा अर्चना के बाद, शोभा यात्रा व झांकी के साथ हुआ आगाज़।
राज्यस्तरीय जनजातीय नृत्य , हस्तशिल्प प्रतियोगिता मरगुल उत्सव का शुभारंभ लाहौल-स्पीति के उदयपुर में तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मन्त्री डॉ रामलाल मारकंडा द्वारा किया गया ।
त्रिदिसवीय मरगुल उस्तव में मुख्यातिथि ने मृकुला माता के मन्दिर में पारंपरिक पूजा अर्चना के बाद, शोभा यात्रा के रूप में विभिन्न सांस्कृतिक दलों के साथ उत्सव स्थल तक पहुंचे।
विभिन्न विभागों, महिलमण्डल तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों एवं प्रदर्शनियों का अवलोकन करने के पश्चात मुख्यातिथि ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि इस त्रिदिवसीय ‘मरगुल उत्सव’ में जनजातीय लोकनृत्य की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लाहौल, स्पिति, किन्नौर, पांगी, भरमौर नृत्य दलों द्वारा प्रस्तुत जनजातीय संस्कृति दर्शन होंगे तथा साथ ही क्राफ्ट मेले के अंतर्गत जनजातीय कला एवं क्राफ्ट के भी दर्शन होंगे।
डॉ मारकंडा ने कहा कि मरगुल उत्सव में फोटोग्राफी प्रतियोगिता, पारम्परिक परिधान प्रतियोगिता, तम्बोला आदि भी इस आयोजन के होगा भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से ज़िले में न केवल पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा जिससे लोगों की आर्थिकी भी बेहतर होगी बल्कि पर्यटकों को जनजातीय क्षेत्रों की समृद्ध संस्कृति को जानने का अवसर भी मिलेगा।
मरगुल उत्सव के पहले दिन आज राज्यस्तरीय नृत्य में महिलमण्डल काजा के अतिरिक्त,पारंपरिक श्रेणी नृत्य तथा जिलास्तरीय नृत्य की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही जिनमें महिला मंडल हिंसा, जाहलमा, बारिंग, थिरोट, मुरिंग,आगाहर, छाटिंग, करपट, कुकुमसेरी, सलपट, कोराकी, बरोड़ ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इसके अलावा ‘होमगार्ड के बैंड’ तथा ‘पुलिस बैंड हारमनी ऑफ पाइनस’ ने भी खूबसूरत प्रस्तुति दी।
उन्होंने पारम्परिक स्वागत करने वाले महिलमण्डल को पांच-पांच हज़ार, व स्टाल लगाने वाले प्रत्येक महिलमण्डल को 15 हज़ार देने की घोषणा की।
इस अवसर पर उपायुक्त नीरज कुमार,एडीसी काजा अभिषेक वर्मा, ज़िला पर्यटन अधिकारी प्रिया नागटा, उपमंडलाधिकारी उदयपुर निशान्त तोमर,
उपमंडलाधिकारी काजा गुंजीत चीमा, टीएसी सदस्य शमशेर सहित पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य व विभिन्न विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।