प्रदेश स्तरीय 56वीं वरिष्ठ फुटबॉल प्रतियोगिता काल्पा में 17 से
1 min readकाल्पा (किन्नौर)।
वरिष्ठ वर्ग की 56वीं प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता इस बार किन्नौर के काल्पा में 17 से 20 अगस्त तक आयोजित करवाई जाएगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें प्रदेश भर से करीब 14 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल संघ किन्नौर के संयुक्त तत्वावधान में होगा। उन्होंने बताया कि यह फुटबॉल प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता में हिमाचल के बोनाफाइड खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। इसके अलावा जो युवा हिमाचल में नौकरी कर रहे हैं, तीन वर्षों से हिमाचल प्रदेश में ही रेगुलर स्टडी कर रहे हैं, सिर्फ वही प्रमाण पत्र देने के बाद प्रतियोगिता में बाहर का खिलाड़ी खेल पाएगा। दीपक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता को चार पूल में विभाजित करके सभी पूल की चार टॉप टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश मिलेगा। जिला फुटबॉल संघ ने किन्नौर के काल्पा में विशेष रुप से प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां आरंभ कर दी हैं। हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता से संतोष ट्रॉफी टीम का चयन होगा। इस टीम को छोटे-छोटे पीरियड के कैंप लगाकर संतोष ट्रॉफी के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बलदेव तोमर ने इसके लिये दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने यह बताया की चयन प्रक्रिया के लिए सिलेक्शन कमेटी का चयन कर दिया गया है। चयन प्रक्रिया के लिए नियमों का कठोरता से पालन किया जाएगा।