Himachal Tonite

Go Beyond News

प्रदेश की हर संभव मदद कर रही केंद्र की मोदी सरकार : नवीन शर्मा

आपदा की इस घड़ी में राजनीति छोड़ मदद पर ध्यान दें कांग्रेसी नेता मोदी सरकार कर रही है प्रदेश का पूरा सहयोग : नवीन शर्मा 
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाईस चेयरमैन रहे नवीन शर्मा ने कहा कि आपदा की इस विकट घड़ी में केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश के हर नागरिक के हित के लिए खड़ी है ।
नवीन शर्मा ने कहा कि पहले भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी , अनुराग ठाकुर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर के करोड़ों रुपये हिमाचल सरकार को दे चुके हैं  जिससे कि जो हाईवे ध्वस्त हुए थे उनका काम फिर से शुरू करवा दिया है । नवीन शर्मा ने कहा कि आपदा की इस विकट परिस्थिति में भाजपा से एक सामान्य कार्यकर्ता से ले कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ,  सभी विधायक ,सांसद ,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहें हैं व मूलभूत सुविधाएं जनता को पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं ।
नवीन शर्मा ने कहा कि जब से ये आपदा की विकट परिस्थिति हिमाचल में आई है तबसे  हिमाचल भाजपा का शीर्ष नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री जय  राम ठाकुर , केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अन्य सांसद दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिल कर हिमाचल के हित के लिए बात उठा चुके हैं उन्हीं का परिणाम है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 2643 करोड़ की राशि  ग्रामीण इलाकों में हुए सड़कों के नुकसान के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल के लिए प्रदान की है ।
नवीन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता अनाप शनाप बयान बाजी कर के केंद्र सरकार को कोसना बंद करें । उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने एनडीआरएफ की टीमों को हिमाचल में लगाया हुआ है व वायुसेना के हेलीकॉप्टर लगातार मदद कर रहे हैं । नवीन शर्मा ने कहा कि आपदा की घड़ी में एक दूसरे को कोसने की राजनीति कांग्रेस के नेता बन्द करें आपदा की इस घड़ी में हमें मिलकर काम करना चाहिए जिससे हिमाचल जल्द से जल्द इन आपदा के जख्मों से उभर सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *