राज्यों को केंद्र से मिला अब तक 20 करोड़ से ज़्यादा मुफ़्त कोरोना टीका : अनुराग ठाकुर
कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष की राजनीति दुर्भावना से प्रेरित
17 मई 2021 , केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरोना महामारी से देशवासियों को बचाने के लिए टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों को अब तक 20 करोड़ से ज़्यादा टीके निशुल्क दिए जाने की जानकारी देते हुए लोगों से कोरोना बचाव हेतु अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, साफ़ सफ़ाई रखने व टीकाकरण अवश्य कराने की अपील की है।
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ कोरोना महामारी से देशवासियों को बचाने व राहत पहुँचाने के लिए केंद्र सरकार ने पूरी ताक़त झोंक रखी है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी उपाय है और इसीलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है । केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 20 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन (20,76,10,230) प्रदान की हैं। इनमें से बरबाद हो जाने वाली वैक्सीनों को मिलाकर 16 मई, 2021 तक औसतन कुल 18,71,13,705 खुराकों की खपत हुई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी दो करोड़ से अधिक (2,04,96,525) कोविड वैक्सीन की खुराक मौजूद हैं, जिन्हें अभी लगाया जाना है। इसके अतिरिक्त लगभग तीन लाख (2,94,660) खुराक आपूर्ति प्रक्रिया में हैं और अगले तीन दिनों के भीतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेज दी जायेंगी।
यह कोरोना से लड़ने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है”
आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “कोरोना से बचने के लिए हमें कोविड प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन करने की आवश्यकता है जिससे अस्पतालों पर कम से कम दबाव पड़े। 85% से ज़्यादा कोरोना के मरीज़ घरों में ठीक हो रहे हैं इसलिए मास्क ज़रूर लगाएँ,सामाजिक दूरी का पालन करें व हाथों को अच्छे से सैनेटाइज करें एवं धोते रहें एवं वैक्सीन ज़रूर लगवाएँ । आपदा के समय विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करने की बजाए लोगों को गुमराह कर स्थिति तनावपूर्ण करने के लिए प्रयासरत है। इनके अनर्गल विरोध के चलते देशभर में लाखों की संख्या में वैक्सीन बर्बाद हुई ।कोरोना वैक्सीन विकसित करने की भारतीय चिकित्सा विज्ञानियों की सफलता पर गर्व करने के बजाय विपक्ष ने उन्हें हताश करने वाली बयानबाजी की है”