प्रदेश सरकार का लक्ष्य योजनाबद्ध विकास- सुरेश भारद्वाज

शहरी विकास, नगर नियोजन, आवास, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मन्त्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सोलन जिला के कण्डाघाट को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाने से जहां क्षेत्र में बढ़ते शहरीकरण की समस्याओं का समुचित निपटारा होगा वहीं योजनाबद्ध विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। सुरेश भारद्वाज आज कण्डाघाट में नगर परिषद कण्डाघाट के नव निर्वाचित सदस्यों तथा अधिकरियों एवं कर्मियों के साथ आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
शहरी विकास मन्त्री ने नगर पंचायत कण्डाघाट के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों को बधाई देते हुए आशा जताई कि सभी कण्डाघाट के योजनाबद्ध विकास में सहभागी बनेंगे।
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कण्डाघाट, पर्यटन नगरी शिमला और चायल के समीप होने के कारण अत्यन्त महत्वपूर्ण है तथा नगर पंचायत बन जाने के उपरान्त यह क्षेत्र अपेक्षित प्रगति कर पाने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास की मांग एवं जन अपेक्षाओं को ध्यान में रखकर ही 07 नई नगर पंचायतें एवं 03 नगर निगम गठित किए हैं और भविष्य में यहां रहने वाला प्रत्येक नागरिक इनसे लाभान्वित होगा।