Himachal Tonite

Go Beyond News

सीमेंट विवाद न सुलझा तो कानूनी रास्ता अपनाएगी प्रदेश सरकार:हर्षवर्धन चौहान

शिमला, 24 जनवरी – हिमाचल प्रदेश के दाड़लाघाट की अंबुजा व बिलासपुर की एसीसी सीमेंट कंपनी का विवाद सुलझ नहीं रहा है । फैक्ट्री के बंद होने से दो करोड़ के करीब रोजाना नुकसान हो रहा है। सरकार की कंपनी प्रबंधन और ट्रक ऑपरेटरों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन बेनतीजा रही है।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मंगलवार को यहां कहा कि सीमेंट विवाद में वार्तालाप चल रहा है। सरकार ने बैठक में अडानी समूह को कहा था कि सरकार को बिना बताए कंपनी बंद की गई, उन्हें स्थानीय लोगों की भावनाओं की कद्र करनी होगी। बुधवार को बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जमवाल को हस्तक्षेप करने को कहा गया है। यह राजनीतिक मसला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image