Himachal Tonite

Go Beyond News

प्रदेश सरकार विधानसभा में विपक्ष का सामना करने में सक्षम नही

शिमला,28 फरवरी – कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश  सरकार पर आरोप लगाया है कि वह विधानसभा में विपक्ष का सामना करने में सक्षम नही है और इसी बजह से विपक्ष के सबालों से बचना चाह रही है।उन्होंने विधानसभा परिसर में राज्यपाल के साथ हुई घटना पर दुःख जताते हुए भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया है कि यह सब उन्होंने सरकार के इशारे पर एक सोची समझी साजिश के तहत सुनियोजित तरीके से इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया।उन्होंने इसके लिए भाजपा नेताओं को दोषी ठहराया है जिन्होंने कांग्रेस विधायकों के साथ धक्का मुक्की की।

राठौर ने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री सहित चार अन्य विधायकों को बजट सत्र की शेष पूरी अवधि के लिए सदन से निष्कासित करने के फैसले पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा है कि सरकार का यह असंबैधानिक व एकतरफा फैंसला है,जिसे सहन नही किया जा सकता।उन्होंने इस फैंसले को तुरंत रद्द करने की मांग की है जिससे विधानसभा में सदन की कार्यवाही सुचारू ढंग से चल सकें व जनसमस्याओं पर कोई सार्थक चर्चा हो सकें।

राठौर ने कहा है कि कांग्रेस विधायकों पर सरकार कि यह एकतरफा कार्यवाही है।उन्होंने कहा है विधानसभा उपाध्यक्ष व अन्य ने जिस ढंग से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ धक्का मुक्की की है इसका पूरा साक्ष्य मीडिया के पास है, और उनपर  कार्यवाही होनी चाहिए थी,न की कांग्रेस नेताओं पर।उन्होंने कहा कि सदन में विपक्ष की आबाज को नही दबाया जा सकता।कांग्रेस केबल यह चाहती थी कि राज्यपाल महोदय अपना पूरा अविभाषण पड़ते।उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहती तो इस सारे विवाद को टाला सकती थी।उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि भाजपा को प्रदेश विधानसभा की उच्च परंपराओं का निर्वाहन करते हुए विपक्ष का सम्मान करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *