Himachal Tonite

Go Beyond News

प्रदेश सरकार लोककला एवं सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध – सरवीन चौधरी

1 min read

धर्मशाला, 30 जनवरी –  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि सरकार प्रदेश की लोककला एवं सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। सृजनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं।
सरवीण चौधरी आज ग्राम पंचायत बोह में नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला के सौजन्य से व भरमानी युवा क्लब भंगार के सहयोग से जिला स्तरीय एक दिवसीय कला एवं संस्कृति कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के उपरांत बोल रही थीं।
इस मौके पर अपने संबोधन में सरवीण चौधरी ने कहा कि राज्य की संस्कृति तथा साहित्य को संजोए रखने के लिए प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कलाकार विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के कारण देवभूमि हिमाचल अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से हमारी संस्कृति को संजोने और सहेजने को बल मिलता है, वहीं साथ ही साथ नई पीढ़ी को हमारी समृद्ध संस्कृति एवं परम्पराओं का भी ज्ञान होता है। उन्होंने कहा कि एकल लोक गायन व लोक समूह नृत्य के आयोजन से जहां लोगों का मनोरंजन होता है वहीं प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने एवं उभारने के लिए मंच भी मिलता है। उन्होंने कहा कि लुप्त होती संस्कृति के पीढ़ी दर पीढ़ी से प्रचलित पारंपरिक संगीत के संरक्षण के लिये युवाओं को आगे आना होगा ताकि हम अपनी पौराणिक संस्कृति धरोहर को संजो कर रख सकें।
सरवीन ने कार्यक्रम के आयोजकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
सरवीण चौधरी ने महात्मा गांधी की पुण्यातिथि के अवसर पर देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों को स्मरण करते हुए कहा कि देश को आजाद करने के लिए दिए गए योगदान व बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि मोरच्छ गड़गूं सड़क को पक्का करने के लिए 20 लाख तथा इसी सड़क पर पुल बनाने की लिए 85 लाख रुपये वयय होंगे। रुलेढ से लाम तक सड़क पक्का करने हेतु 20 लाख  , नाग मन्दिर वार्ड न 4 बोह में 3 लाख, स्कूल स्टेज पर शेड बनाने के लिए डेढ़ लाख व्य्य होंगे , कनोल से मोरच्छ सड़क के निर्माण हेतू 4 करोड़ व्य्य होंगे जिसका फोरेस्ट केस फाइनल स्टेज पर है । इसके अलावा रिड़कमार से घटारडा सड़क निर्माणाधीन है  जिस पर 158 लाख रुपये खर्च होंगे ।
उन्होंने  कहा कि दरीणी में 4.50  करोड़ रूपये से नया 33/11 केवीए का सब स्टेशन बनाया जा रहा है जिससे सारे धारकंडी को बिजली की दिक्कत से लाभ होगा  । बोह हादसे के दौरान बिजली बोर्ड द्वारा लगभग पाँच लाख रूपये से बिजली को दोबारा सुचारू रूप से चलाया गया  है । लग भतूनी में 25 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है जिस पर आठ लाख रूपये व्य्य होंगे । 9.23 हजार की लागत से पेयजल योजना हार मोरच्छ सुपेडा में जलजीवन मिशन के अंतर्गत 125 नलके लगाये जा रहे हैं
इसके उपरांत उन्होंने कहा कि पीएमजीएसकेवाई के अंतर्गत रजोल से भाटी  सड़क पर लगभग एक करोड़, निर्माण महिला मण्डल भवन रछड़ 4 लाख, किशोरी लाल के घर के पास रास्ते के लिए एक लाख रुपये , वार्ड नं 7 में श्मशान घाट पर शेड बनाने के लिए एक लाख रूपये व्यय किए गए हैं और यह सब कार्य पूरे हो चुके हैं साथ ही 1.25 लाख की लागत से वार्ड नं 7 में महिला मण्डल भवन का कार्य प्रगति पर है ।
घोषणा
सरवीण चौधरी ने क्लब को 21 हजार  रुपये देने की घोषणा की ।
महिला मण्डलों को बाँटे चेक
इसके उपरांत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने अम्बाडी में  आठ महिला मण्डलों को  अपनी विधायक निधि से 10-10 हजार रुपये के चेक वितरित किये। उन्होंने अम्बाड़ी पंचायत में हुए विकास कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि गत वर्ष के दौरान भाटी गांव में 63 केवी ट्रांसफार्मर लगाया गया व इसकी 11 केवी लाइन और एलटी लाइन को लगाने में कुल 6.50 लाख रुपए की राशि व्यय की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोशनी योजना के तहत गांव भाटी, केटलू व अम्बाड़ी गांवों में बी.पी.एल.परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए गए।
इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बोह और अम्बाडी में लोगों की समस्याओं को सुना जिनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा कर दिया गया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजीव महाजन , जेई जल शक्ति ऋषभ , जेई करनैल, जेई कृष्ण चंद , प्रदेश  कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट दीपक अवस्थी,  प्रधान बोह सपना, उपप्रधान पप्पू , बीडीसी सदस्य अश्वनी, प्रधान अम्बाडी विक्रम सिंह , उपप्रधान अजय कुमार , प्रधान  लदवाड़ा  योग राज चड्ढा , प्रधान कुठमां रवि, अश्वनी , शिव ,विजय, निशा डोगरा, रवि डोगरा, प्रताप जरियाल, जनमसिंह, सन्तोष सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *