महामारी के दौर में सरकार अपनी तिजोरी भरने में लगी है
शिमला,24 मई – कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में बढ़ती महंगाई के लिए सरकार को कोसते हुए कहा है कि एक तरफ लोगों पर कोरोना की मार,ऊपर से बढ़ती बेरोजगारी और उसके बाद अब डिपुओं से मिलने वाले सस्ते अनाज की दरों में बढ़ोतरी से सरकार ने लोगों की कमर ही तोड़ दी है।उन्होंने कहा है कि इस महामारी के दौर में सरकार ने लोगों को कोई भी राहत नही दी है,उल्टे बिजली, पानी,बस किरायों में बृद्धि कर अपनी तिजोरी भरने में लगी है।
राठौर ने पीडीएस के तहत डिपुओं से मिलने वाले सस्ते राशन तेल,दालों के मूल्यों में बढ़ोतरी पर आपत्ति जताते हुए इसे जनहित में वापिस लेने की मांग सरकार से की है।उन्होंने कहा कि आज जब प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते लोगों के काम धंधे बंद हो गए है,लोग बेरोजगार हो गए है,ऐसे में उन्हें बढ़ती महंगाई से राहत दी जानी चाहिए, न कि महंगाई।
राठौर ने डिपुओं में मिलने वाले सरसों के तेल में एकमुश्त 57 रुपये की बृद्धि और चने व मलका की दाल में 10 से 18 रुपये की मूल्य बृद्धि को पूरी तरह अनुचित ठहराया है।उन्होंने कहा है कि सरकार का यह निर्णय लोगों के प्रति उनकी सम्वेदनहीनता को ही दर्शाता है।उन्होंने कहा कि आज जिन कठिन परिस्तितियां में लोग अपना और अपने परिवार का लालन पालन कर रहें है उस पीड़ा का भाजपा सरकार को कोई अहसास नही है।भाजपा के नेता आपदा में अबसर तलाश रहें है।
राठौर ने प्रदेश में हॉल ही में भारी बारिश ओलावृष्टि से किसानों, बागवानों की फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने और उन्हें उचित मुवावजा देने की सरकार से मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सभी होटल कारोवरियों,ट्रांसपोर्टरों को कोई राहत पैकेज दिया जाना चाहिए।उन्होंने कहा है कि सरकार को इस समय अपने सभी अनावश्यक खर्चो पर पूर्ण लगाम लगाते हुए लोगों को इस बढ़ती महंगाई से राहत देनी चाहिए।