17 जून को सोलन जिला के दिव्यांगजन के लिए विशेष टीकाकरण शिविर
1 min readसोलन जिला में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए 17 जून, 2021 को दिव्यांग जन के टीकाकरण के लिए विशेष अभियान कार्यान्वित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल ने दी।
डाॅ. उप्पल ने कहा कि इस विशेष अभियान के तहत 17 जून, 2021 को जिला के 06 कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र्रों पर दिव्यांगजनों का कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान में जिला के 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लगभग 3300 दिव्यांगजन का टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 17 जून को आयोजित किए जा रहे विशेष टीकाकरण शिविर में जिला के अर्की, चण्डी, धर्मपुर, नालागढ़ चिकित्सा खण्ड मुख्यालय व सायरी चिकित्सा खण्ड के मुख्यालय कण्डाघाट स्थित स्वास्थ्य संस्थानों मंे दिव्यांगजनों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भी 17 जून को ही दिव्यांग जन के लिए विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित होगा।
उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी दिव्यांगों से आग्रह किया है कि इस विशेष टीकाकरण शिविर में अपना यूडीआईडी (यूनीक आईडी फाॅर पर्सन्ज विद डिस्ऐबिलीटिज) साथ लाएं। यूडीआईडी के आधार पर शिविर में ही उनका पंजीकरण के उपरान्त टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूडीआईडी उपलब्ध न होने की स्थिति में दिव्यांग जन चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं आधार नम्बर साथ लाना अनिवार्य है। उन्होंने सभी दिव्यांग जन से टीकाकरण के लिए आधार नम्बर साथ रखने का आग्रह किया।
डाॅ. उप्प्ल ने जिला के 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी दिव्यांगजन से इस शिविर में टीकाकरण करवाने का आग्रह किया।