अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं के विशेष प्रचार अभियान का कुल्लू में आगाज
1 min read![](https://himachaltonite.com/wp-content/uploads/2021/02/IMG_20210208_164636.jpg)
कुल्लू 08 फरवरी – जिला कुल्लू में अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं के विशेष प्रचार अभियान के प्रथम दिन आज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के नेमैतिक कलाकारों द्वारा विकास खंड कुल्लू, नग्गर तथा बंजार की की छः ग्राम पंचायतों कसाबरी, शाट, सोयल, करजां, कनौण तथा रैला में गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।
अनुशिका कला मंच के कलाकारों सुनील, जीवन, वरूण, रमेश, दलीप, दीपक, तेज राज, वीना तथा डिंपल ने विकास खंड कुल्लू की ग्राम पंचायत शाट तथा कसाबरी में गीत संगीत तथा लघु नाटिका के माध्यम से जहां लोगों का भरपूर मनोरंजन किया वहीं उन्हें आदर्श ग्राम योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना, सरकार के लोकप्रिय कार्यक्रम जनमंच, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना तथा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा लोगों से इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने के लिए आह्वान किया। इस दौरान ग्राम पंचायत शाट तथा कसाबरी के वार्ड पंच रक्षा देवी, शेष राम, धन्ना देवी तथा काफी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त विकास खंड बंजार की ग्राम पंचायत कनौण, रैेला में भी गीत संगीत कला मंच तथा विकास खंड नग्गर की ग्राम पंचायत करजां तथा सोयल में मन्नत कला मंच के कलाकारों द्वारा ऐसे ही कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को गीत-संगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों, उपलब्धियों नशा निवारण तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।