स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 अक्तूबर से 31 अक्तूबर विशेष जागरूकता कार्यक्रम होगा आयोजित
1 min readबिलासपुर, अक्तूबर – आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग विषय पर लोगों की जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। यह बात अतिरिक्त आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य ने इस सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक एचआईवी, टी.बी. तथा रक्तदान पर जागरूकता के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान जिला बिलासपुर के चार काॅलेज तथा 9 स्कूलों के 50-50 बच्चों को 12 अक्तूबर को एचआईवी, टी.बी. तथा रक्तदान विषयों पर प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी तथा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा जिसके लिए स्कूलों के प्रधानाचार्य व अध्यापकों को नोडल अधिकारी के रुप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि एचआईवी, टी.बी. तथा रक्तदान विषयों पर पूर्व निर्धारित थीम पर ही प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी तथा हर प्रतियोगिता में 100 बच्चें भाग लेंगे जिसके लिए काॅलेज व स्कूल अपनी सुविधा अनुसार प्रतियोगिता की तिथि निर्धारित कर सकते है। सभी स्कूल व काॅलेज प्रतियोगिताओं के परिणाम निर्धारित प्रपत्र पर भेजना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान टी.बी. रोग पर एक मिटन की वीडियो प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी।
उन्होंने सभी प्रधानाचार्य व अध्यापकों से रेड क्राॅस सोसाइटी की सदस्यता ग्रहण करने तथा रक्तदान जैसी गतिविधियों में भाग लेने व इनके प्रति बच्चों को प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने प्रतिभागियों के राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहंुचने की कामना की।