Himachal Tonite

Go Beyond News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चकलू में नशे के खिलाफ विशेष जागरूकता शिविर आयोजित

1 min read

अभियान का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंच

चंबा, 22 जून

ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वाधान में आज ग्राम पंचायत चकलू के कक्ष व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चकलू में नशाखोरी के खिलाफ विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर  की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव जिला  विधिक सेवाएं प्राधिकरण विशाल कौंडल ने की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि नशा एक बीमारी है जो लोगों को शारीरिक और मानसिक तौर पर कमजोर बना देता है । उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव और अन्य  लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके।

उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को  एनडीपीएस एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए तथा ऐसे किसी पदार्थ का सेवन न करें जिससे नशा होता है तथा ऐसे व्यक्तियों के साथ भी न रहे जो नशा करते हैं। लोगों को अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज व देश के जिम्मेदार नागरिक होने की भूमिका निभाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नशे से पीड़ित व्यक्ति  के परिवारों को जागरूक करना एवं नशा मुक्ति केंद्रों के साथ समन्वय के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नशा न सिर्फ समाज के लिए घातक है, बल्कि उस व्यक्ति और उस परिवार के लिए भी घातक है, इसलिए नशे से दूर रहना सभी के लिए आवश्यक है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि नशे की कुरीति को खत्म करने से एक स्वस्थ समाज के निर्माण  के साथ युवा पीढ़ी भी सही दिशा की ओर अग्रसर  होगी। उन्होंने कहा कि नशाखोरी की प्रवृत्ति के विरुद्ध सभी लोगों को एकजुट होकर इसके उन्मूलन में अपना बहुमूल्य योगदान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि 18  से 26 जून, तक प्रदेशभर में नशा मुक्ति  के उद्देश्य से जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं

 इस दौरान अधिवक्ता केवल कृष्ण शर्मा ने बच्चों, को नशे से दूर रहने और मोटर वाहन अधिनियम , तंबाकू विक्रेता व नशे से बचाव और दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा पंचायतों को नशा मुक्त बनाने की भी अपील की

इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत प्चकलू हंसराज,खंड चिकित्सा अधिकारी  पुखरी, डॉ नवदीप  एएसआई मेघ राज, पीएचसी राजनगर अनुराधा महाजन साथ लगती पंचायतों के प्रतिनिधि व महिला मंडल सहित ,स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *