अली खंड विवाद पर धारा 395, 353,332,109, 143,147,148, 149,120 बी, 186, 189, 427, 506 जनप्रतिनिधियों पर दर्ज मुकदमों पर एस.पी सोलन जवाब दे
1 min readसोलन:- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा ने सोलन पुलिस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा। बिलासपुर सोलन जिला की सीमा पर अली खड विवाद ने हिमाचल प्रदेश की प्रशासनिक कार्य प्रणाली पर प्रश्न उत्पन्न कर दिए है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा नैना देवी के पूर्व विधायक रामलाल बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जमवाल पूर्व विधायक बब्बर ठाकुर संघर्ष समिति जिसमें प्रधान बीडीसी जिला परिषद के अतिरिक्त वहां के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता कम्युनिस्ट कार्यकर्ता स्थानीय बुद्धिजीवी वह सामाजिक कार्यकर्ता जिस व्यवस्था का विरोध कर रहे हो आखिर उसे कार्य को निरंतरण चलाने के लिए ठेकेदार को पुलिस संरक्षण देना प्रतिनिधियों पर लाठी चार्ज करना का अधिकार स्थानीय डीएसपी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। अन्ततः तो उन्हें आदेश दिया गया होंगे उनके बड़े अधिकारियों द्वारा या प्रदेश में कोई सुपर चीफ मिनिस्टर पैदा हो गया है। संघर्ष समिति नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा के माध्यम से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जल शक्ति विभाग प्रभारी से ऊना में मिले तो उन्होंने जल शक्ति विभाग के दो बड़े अधिकारियों व एक प्रशासनिक अधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित करने वह उसकी रिपोर्ट पर आगामी निर्णय का आश्वासन दिया प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इस निर्णय को उचित ठहराया है। इस प्राकृतिक स्रोत के ऊपर वर्तमान में 24 पेयजल स्कीम में वह 7 सिंचाई की परियोजनाएं कार्यरत है।निर्माण कार्य पुलिस संरक्षण में निरन्तर चलने के कारण विरोध प्रदर्शन कर रहे जनप्रतिनिधियों के साथ मारपीट हुई वह उन पर लूटपाट व डकैती की धाराओं के मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
मैं सोलन एसपी से मांग करता हूं कि वह मीडिया के माध्यम से आम जन को बताए कि वहां किस चीज की डकैती हुई और डकैती में क्या, कितना माल लूट गया
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने विधानसभा में अपने वक्तव्य में इस प्रकरण में पुलिस अधिकारियों के घायल होने का भी जिक्र किया है। अर्की के
विधायक ने क्षेत्र के लोगों के हितों की रक्षा की बात की है। जिस पंचायत नवगांव में यह निर्माण कार्य चल रहा है यहां की स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने इसके विरोध में प्रस्ताव पारित करके जिलाधीश को इस निर्माण कार्य को बंद करने का प्रस्ताव दिया है। सभी विधायक व जनप्रतिनिधियों का अर्की विधानसभा क्षेत्र के लोगों को “कोल डैम” से जल आपूर्ति का प्रस्ताव सर्व माननीय है फिर यह बाल हठ क्यों।
इसका जवाब अगर विधानसभा की पटल पर प्राप्त नहीं होता है तो शक्तियों के दुरुपयोग व लापता सुपर चीफ मिनिस्टर की खोज में मजबूरन हमें उच्चतम न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा।
क्योंकि
इस पूरे प्रकरण में केवल नैना देवी के विधायक ही नहीं भाजपा के मीडिया विभाग के प्रभारी रणधीर शर्मा घायल हुए हैं।