सोनाक्षी तोमर ने संभाला अतिरिक्त उपायुक्त का कार्यभार
![](https://himachaltonite.com/wp-content/uploads/2021/06/ADC-SIRMAUR--1024x745.jpg)
नाहन 25 जून – सिरमौर जिला में उत्तराखंड के नैनीताल से संबंध रखने वाली सोनाक्षी सिंह तोमर ने अतिरिक्त उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। 2016 बैच की आईएएस अधिकारी सोनाक्षी इससे पूर्व खोवाई (त्रिपुरा) व पच्छाद में बतौर उप मंडलाधिकारी कार्यभार संभाल चुकी है।
उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता जिला में लोगों की समस्याओं को दूर करना और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाना है। इसके अतिरिक्त सभी विभागों में बेहतर समन्वय स्थापित करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी।