Himachal Tonite

Go Beyond News

सोलन: ज़िला में 9 से 11 माह के 824 शिशुओं का पूर्ण टीकाकरण

1 min read

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोलन में बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है
ज़िला में 9 से 11 माह के 824 शिशुओं का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है


ज़िला सोलन के बच्चोें को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बचपन में होने वाली विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिससे बच्चे के रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत किया जा सके और उन्हें विभिन्न जीवाणु तथा विषाणुओं से लड़ने की शक्ति प्रदान की जा सके।
यह टीकाकरण अभियान रोटा वायरस संक्रमण, क्षय रोग (टी.बी), खसरा, काली खांसी, टेटनेस, हेपेटाइटिस बी संक्रमण इत्यादि से रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है।
वर्तमान में ज़िले में लगभग एक हजार शिशुओं को टीकाकरण अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की बीमारियों के रोकथाम के लिए टीके लगाए जा रहे है। ज़िला में शिशु टीकाकरण अभियान के तहत 657 शिशुओं को विटामिन के. की खुराक दी जा रही है।
टीकाकरण अभियान के तहत ज़िला में क्षय रोग की रोकथाम के लिए 906 बच्चों को बैसिलस कैलमेट गुएरिन (बी.सी.जी) का टीका लगाया जा रहा है।
ज़िला में बच्चों को पंाच घातक रोग जैसे गलघोंटू, काली खंासी, टेटनेस, हेपेटाइटिस बी और हिमोफिलस इन्फ्लुंएजा टाइप बी (हिब) से बचाव के लिए 1016 बच्चों को पेंटावैलेंट की प्रथम खुराक, 1046 बच्चों को पेंटावैलेंट की दूसरी खुराक तथा 996 बच्चों को पेंटावैलेंट की तीसरी खुराक दी जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज़िला सोलन को पोलियो मुक्त बनाने के 691 नवजात शिशुओं को ओ.पी.वी. की खुराक, 1016 शिशुओं को ओ.पी.वी 1 की खुराक, 1046 शिशुओं को ओ.पी.वी. 2 की खुराक तथा 996 बच्चों को ओ.पी.वी 3 की खुराक दी जा चुकी है। अब तक 767 बच्चों को ओ.पी.वी की बूस्टर डोज़ भी दी गई है।
ज़िला सोलन में 1016 बच्चों को निष्क्रिय पोलियो वायरस (आई.पी.वी 1) तथा 996 बच्चों को आई.पी.वी 2 के टीके लगाए जा चुके है।
ज़िला सोलन में हेपेटाइटिस बी रोग से बचाव के लिए 664 नवजात शिशुओं को हेपेटाइटिस बी के टीके लगाए जा चुके है।
ज़िला में रोटावायर संक्रमण की रोकथाम के लिए 1016 बच्चों को रोटावायरस की प्रथम खुराक, 1046 बच्चों को दूसरी तथा 996 बच्चों को रोटावायरस की तीसरी खुराक दी जा चुकी है। ज़िला के शिशुओं को न्यूमोनिया से सुरक्षा के लिए 989 बच्चों को पी.सी.वी का प्रथम टीका, 986 बच्चों को पी.सी.वी का दूसरा टीका तथा 811 बच्चों को पी.सी.वी की बूस्टर डोज़ दिया जा चुकी है।
ज़िला सोलन में खसरा के संक्रमण से बचाव के लिए 9 से 11 माह तक की आयु वर्ग के 284 शिशुओं को मीजल्स रूबेला का प्रथम टीका लगाया जा चुका है, जबकि 16 से 24 माह की आयु वर्ग के 767 बच्चों को दूसरा टीका लगाया जा चुका है।
ज़िला सोलन में अब तक 9 से 11 माह के 824 शिशुओं का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें 441 बाल तथा 383 बालिकाओं का टीकाकरण किया जा चुका है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज़िला के पांच वर्ष की आयु से अधिक के 1418 बच्चों को डिप्थीरिया-टेटनस-पर्टुसिस (डी.पी.टी.) के टीके डिप्थीरिया, टेटनस और काली खांसी से बचाव के लिए दिए जा चुके है।
इसके अतिरिक्त, 10 वर्ष से अधिक की आयु वर्ग के 1447 बच्चों को शरीर को संक्रमणकारी कीटाणुओं तथा टेटनस रोग की रोकथाम के लिए टेटनस टाँकसाइड (टी.टी.10) व टेटनस डिप्थीरिया (टी.डी 10) के टीके भी लगाए जा चुके है। ज़िला सोलन में 16 वर्ष से अधिक आयु के 634 बच्चों को टी.टी 16 व टी.डी 16 के टीके लगाए जा चुके है।
ज़िला सोलन में टीकाकरण अभियान को सुदृढ़ करने हेतु यूविन पोर्टल का सफलता पूर्वक क्रियान्वन भी किया जा रहा है। हाल ही में आरंभ किया गए यूविन पोर्टल को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ज़िला सोलन में आरंभ किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से जच्चा व बच्चा के टीकाकरण की पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी। इसका लाभ गर्भवती महिलाओं और बच्चों को लगने वाले टीकों के लिए होगा। पोर्टल के माध्यम से क्षेत्र में टीकाकरण लग रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी लोगों द्वारा प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *