सोलन: उद्योग कर्मी के खाते से उड़ाए 1.15 लाख

Suggestive Image
सोलन दिसंबर 16: हिमाचल में लोग का साइबर ठगी के शिकार होने के मामले आम होते जा रहे हैं। हाल ही मे। सोलन जिला के बद्दी में साइबर अपराध का मामला सामने आया है जहां शातिरों ने एक उद्योग कर्मी के खाते से 1 लाख 15 हजार रुपए उड़ा लिए और व्यक्ति को खाते से रकम उड़ने का पता ट्रांजेक्शन का मैसेज आने पर लगा। बैंक जाकर पता करने पर मालूम हुआ कि 2 बार ट्रांजेक्शन में खाते से पैसे निकाले गए थे।
शख्स ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस को दी शिकायत में अमित कुमार तुंबडिया ने बताया कि 12 दिसंबर की सुबह उसके बैंक खाते से 2 ट्रांजेक्शन में 1,15,485 रुपए निकले हैं, जिसके विषय में उसे कोई भी जानकारी नही थी। उसी दिन एक नंबर से कॉल भी आया था और कॉलर ने खुद को बैंक का प्रतिनिधि बताते हुए मुझसे इन 2 ट्रांजेक्शन के बारे में पूछताछ भी की थी।डीएसपी बद्दी प्रियंका गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है।