हिमाचल के कबाइली इलाकों में बर्फबारी, दारचा-शिंकुला मार्ग वाहनों के लिए बंद
1 min readशिमला 18 मार्च – हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में बर्फबारी के बाद दारचा शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद कर दिया हैं। वहीं सिरमौर में आसमानी बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गई जबकि घर पूरी तरह से बरबाद हो गया जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है।
प्रदेश के लाहौल स्पीति के अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बर्फ के फाहों के बीच मनाली-लेह मार्ग पर यातायात जारी है। जिला आपदा प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी कर पर्यटकों और स्थानीय लोगों से मौसम की स्थिति को देखकर ही यात्रा करने की अपील की है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि धुंधी, अटल टनल के साउथ पोर्टल सहित अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। ऐसे में पर्यटकों को हिदायत दी जाती है कि वह खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा न करें।