बच्ची से दुष्कर्म मामले में एसआईटी गठित

शिमला, 05 नवम्बर – हिमाचल प्रदेश सरकार ने कुल्लू जिले के मनाली में एक मासूम बच्ची से कथित दुष्कर्म के मामले में विशेष जाँच टीम (एसआईटी) का गठन किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा के मुताबिक यह एसआईटी उपाधीक्षक हेमराज वर्मा के नेतृत्व में की गठित की गई है। टीम इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले रही है। कुछ संदिग्धों से थाने में पूछताछ की गई है और जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़ित के घर के आसपास रह रहे करीब 150 लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है। बच्ची से दुष्कर्म जैसी वारदात हुई या नहीं इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। परिजनों की शिकायत पर हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा स्वयं मनाली पहुंचे।