सिरमौर जिले के दुगाना गांव में पानी के लिए त्राहि-त्राहि
1 min readशिमला, मई 15 – हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर का एक गांव है जो शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत है विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा गांव है दुगाना, राजनीति में अपनी पकड़ रखने के बाद भी पानी के लिए त्राहि त्राहि ।
इस गांव में एक पानी की स्कीम थी जिसका उदघाटन माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय जय राम ठाकुर जी द्वारा विभाग द्वारा करवाया गया और यह स्कीम हिमाचल प्रदेश के मंत्री रहे रविन्द्र रवि जी द्वारा 2009 में सेक्शन की थी।
जिस दिन इस स्कीम का उदघाटन किया, उस दिन उदघाटन स्थान पर लोगो द्वारा पानी की बाल्टी भर कर डाला गया और मुख्यमंत्री को शिलाई दौरे के दौरान इसका उदघाटन करवाया गया। जबकि इस स्कीम की सारी पाइप सड़ चुकी थी। सिरमौर कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय जय राम ठाकुर जी, माननीय मंत्री महेंद्र ठाकुर जी से मांग की है कि गांव में पानी की स्कीम की जांच करवाएं।
“मेने कई बार 1100 पर भी शिकायत दर्ज करवाई है परन्तु इसका कोई समाधान नहीं हुआ” -पुंडीर